मुरादाबाद: बारात में डीजे पर डांस में चले लाठी-डंडे, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार : मझोला थाना क्षेत्र में विवाह के दौरान पहले बारात में डांस करने पर और फिर विवाह स्थल पर लगे डीजे पर डांस करने में संघर्ष हो गया। विवाद होने पर मोहल्ले के युवकों ने एकत्र होकर लाठी-डडों से बारातियों पर हमला बोल दिया। जिससे बारात में भगदड़ मच गई तथा पांच बराती जख्मी भी हो गए। पुलिस ने हमलावर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर से विकास की बरात मझोला थाना क्षेत्र के धानसहाय की मिलक गांव में आयी थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे चढ़त के दौरान दूल्हा के परिजन डांस कर रहे थे। तभी क्षेत्र के युवक भी बारात में घुसे और डांस करने लगे। इस दौरान धक्का लगने पर कहासुनी हो गई थी जिसमें लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था। बाद में बारात के विवाह स्थल पर पहुंचने पर नाचने के दौरान दुल्हे के परिजनों का मोहल्ले के लड़कों से विवाद हो गया। जिस पर युवकों ने एकत्र होकर बारातियों पर हमला बोल दिया। 

जिससे बारातियों में भगदड़ मच गई और औरतों में चीख-पुकार होने लगी। हमलावरों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसों के साथ बेल्टों और लाठियों से हमला किया गया। इस बीच बरात पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी जिस पर हमलावर भागने लगे। पुलिस ने बारातियों के सहयोग से तीन हमलावरों को पकड़ लिया और थाने ले आयी।

दूल्हा विकास के रिश्तेदार शिवकुमार ने बताया कि हमले में अमन, शिशु, बब्लू, अरूण, अंकित आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी तरफ हमले और बरातियों के जख्मी होने से विवाह की रस्में भी रुक गईं। वधू पक्ष के आग्रह पर पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्मों को पूरा कराया गया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: गन्ने की चल रही थी छिलाई...तभी खेत में रहस्यमयी सुरंग मिलने से मचा हड़कंप 

संबंधित समाचार