Australia Open 2025 Final : Madison Keys बनीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन, वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका को हराया
मेलबर्न। अमेरिका की मैडिसन कीज ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में दो बार की गत चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इस 29 साल की खिलाड़ी फाइनल में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी को हराने से पहले सेमीफाइनल में दूसरे रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी। वह इस तरह मेलबर्न पार्क में सेरेना विलियम्स के बाद रैंकिंग की शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराने वाली अमेरिका की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं। सेरेना ने यह कारनामा 2005 में किया था।
MADI’S MAIDEN MAJOR UNLOCKED 🔓 🏆#AO2025 pic.twitter.com/fwDSauL0Gb
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज कीज को इस टूर्नामेंट में 19वीं वरीयता मिला थी। अमेरिकी ओपन 2017 में उपविजेता रहने के बाद यह उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था। कीज ने इसके साथ सबालेंका को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताबी जीत की हैट्रिक लगाकर मार्टिना हिंगिस की बराबरी करने से रोक दिया। हिंगिस 1997 से 1999 तक लगातार तीन बार इसकी चैम्पियन बनी थी।
🎶 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝒊𝒔 𝒘𝒉𝒂𝒕 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎𝒔 𝒂𝒓𝒆 𝒎𝒂𝒅𝒆 𝒐𝒇 🎶@Madison_Keys #AO2025 pic.twitter.com/lf8fMcz8I4
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 25, 2025
ये भी पढ़ें : ICC पुरुष टी20 टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
