कानपुर में खुलेआम बमबाजी व फायरिंग करने वाला बदमाश गौरव जैन गिरफ्तार: पुलिस ने लालबंगला इलाके में घुमाया...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के लाल बंगला बाजार में खुलेआम बमबाजी व फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले बदमाश गौरव जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छोटी सी बात पर बमबाजी दहशत फैलाई थी। गिरफ्तारी के बाद कानपुर की कमिश्नर पुलिस ने सबक सिखाया। दहशत के खात्मे को लेकर गिरफ्तार बमबाज गौरव जैन को लालबंगला इलाके में घुमाया गया। अब गौरव की गिरफ्तारी के बाद उसके गैंग के खात्मे की कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने गौरव जैन के साथ शोभित और राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया।
ये था मामला
लाल बंगला के पुरानी सब्जीमंडी स्थित सुनार वाली गली में बुधवार रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग व बमबाजी हुई थी। दहशत के चलते दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर दी थीं। गुरुवार सुबह डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अफसरों ने दुकानदारों से पूछताछ की। फुटेज में काजीखेड़ा निवासी गौरव जैन सामने आया है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जन्मदिन पार्टी मनाने के दौरान सीसी फुटेज में गौरव जैन नाम का युवक तमंचे से फायरिंग करता नजर आया है। उसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
