Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, Biometric Attendance नहीं हुआ मैच

पटना। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल सोलह अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के दौरान कथित रूप से अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (सीएसबीसी) उन अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण कर रहा है, जिन्होंने पिछले वर्ष अगस्त में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
सीएसबीसी ने एक बयान में कहा, "लिखित परीक्षा पास करने वाले 7,771 उम्मीदवारों की पीईटी के दौरान 16 को अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति शुक्रवार को लिखित परीक्षा से मेल नहीं खाती थी। उन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।"
शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुल 9,600 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होना था, लेकिन केवल 7,771 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच से पहले भारत को झटका, अभिषेक शर्मा हुए चोटिल...ट्रेनिंग दौरान टखने में लगी चोट