Lucknow University: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कुलपति ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय के प्रांगण में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एनसीसी के छात्रों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कुलपति ने वहां उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति में अपना उद्बोधन दिया।
1.png)
इसके बाद सभी विभागों में अलग-अलग स्थान पर एक ही समय पर ध्वजारोहण किया गया।

इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में कुलपति और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने पर वहां पर निर्धारित समय वहां परिसर के निदेशक प्रो. आरके सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
