Milkipur by election: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने झोंकी ताकत: डिंपल 30 जनवरी को करेंगी रोड शो, अखिलेश इस दिन करेंगे जनसभा

 Milkipur by election: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने झोंकी ताकत: डिंपल 30 जनवरी को करेंगी रोड शो, अखिलेश इस दिन करेंगे जनसभा

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर क्षेत्र का सियासी पारा चढ़ गया है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन तीन फरवरी को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह चुनावी जनसभा इनायतनगर ट्यूबबेल नंबर 5 के मैदान में होगी।

अखिलेश यादव की यह पहली चुनावी जनसभा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में है। वहीं कन्नौज सांसद डिंपल यादव 30 जनवरी को रोड शो करेंगी। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के मांगे गए कार्यक्रम में डिंपल यादव का रोड शो व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा को अनुमोदन राष्ट्रीय नेतृत्व ने कर दिया है। रोड शो कुमारगंज के महर्षि वामदेव आश्रम से संत भीखा दास मोहाली तक का है।

डिंपल यादव के साथ सांसद प्रिया सरोज, इकरा हसन के अलावा विधायक रागिनी सोनकर भी होंगी। सांसद प्रिया सरोज का डिंपल यादव के साथ रोड शो में शामिल होना इसलिए मुश्किल लग रहा है कि 27 जनवरी सोमवार व 28 जनवरी मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पहले से उनका कार्यक्रम लगा है।

विधायक रागिनी सोनकर के बारे में तो पार्टी नेता 30 जनवरी से विधानसभा सत्र होने से रोड शो में उनके शामिल होने को लेकर असमंजस में है। ऐसे में सांसद इकरा हसन के डिंपल यादव के साथ रोड शो होने की संभावना जताई जा रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव में अखिलेश यादव ही नहीं डिंपल यादव का भी पहला कार्यक्रम है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले चार बार विभिन्न कार्यक्रमों में मिल्कीपुर निर्वाचन क्षेत्र में आ चुके हैं। चुनाव की घोषणा के बाद हरिंग्टनगंज के पलिया में 24 जनवरी को मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा कर चुके हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव में तीन फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में रामभक्तों की भारी भीड़, महिला समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, जताई जा रही यह आशंका

मतदान पांच फरवरी व मतगणना आठ फरवरी को है। यह उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने से रिक्त हुई विधानसभा सीट के लिए हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा की जगह नए चेहरे चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है। मिल्कीपुर में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

यह भी पढ़ें:-वीरता पदक से सम्मानित हुआ एसटीएफ में तैनात सोहावल का लाल, अयोध्या का बढ़ाया मान