बदायूं: दर्दनाक...ओवरटेक करने की कोशिश में दो बाइक की टक्कर, गर्भवती महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उस्मानपुर, अमृत विचार। आठ महीने की गर्भवती पत्नी को दवा दिलाकर लौट रहे युवक की बाइक को दूसरी बाइक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में गर्भवती की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव समसपुर कुवरी निवासी दुर्वेश सोमवार दोपहर अपनी आठ महीने की गर्भवती पत्नी आमला देवी को दवा दिलाकर वापस बाइक से लौट रहे थे। दोपहर लगभग ढाई बजे थाना जरीफनगर के गांव उस्मानपुर स्थित महावा नदी के पुल के पास पीछे से ओवरटेक करते हुए आई तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक में जा भिड़ी। गर्भवती महिला और दूसरी बाइक पर बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और घायलों को दहगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार घायल जिला संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी योगेश पुत्र वीरेश और सुखपाल पुत्र नब्बू को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तलाशा लूटा हुआ ट्रक

संबंधित समाचार