बदायूं : पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तलाशा लूटा हुआ ट्रक
नेपाल से दिल्ली जाते समय 22 जनवरी को चालक को नशीला पदार्थ देकर लूटा गया था ट्रक

बदायूं, अमृत विचार। नेपाल से पाम ऑयल लेकर दिल्ली जा रहे ट्रक चालक को नशीला पदार्थ देकर उसका ट्रक लूट लिया गया था। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू की थी। लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस के आधार पुलिस ने जिला संभल के नगर गुन्नौर से ट्रक बरामद कर लिया है।
मूलरूप से हरियाणा और वर्तमान में दिल्ली के मोहल्ला स्वरूप नगर निवासी सरबजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह नेपाल के वीरगंज स्थित कृष्णा रिफाइनरी से पाम ऑयल लेकर ट्रक संख्या एचआर 61 डी 0097 से दिल्ली जा रहे थे। 22 जनवरी को वह शाहजहांपुर-दिल्ली मार्ग से होते हुए दातागंज से बदायूं आ रहे थे। दातागंज में ब्रेकर के पास एक कार ने ओवरटेक करके ट्रक रोक लिया। सरबजीत को ट्रक से उतारकर जबरन अपनी कार में बैठा लिया। नशीला पदार्थ देकर बेसुध कर दिया था। मय पाम ऑयल ट्रक ले गए थे। सरबजीत सिंह को थाना मुजरिया क्षेत्र में सड़क किनारे छोड़कर भाग गए थे। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया था। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसएसपी ने सीओ दातागंज व सहसवान के पर्यवेक्षण में मुजरिया व दातागंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया। टीम ने मुजरिया, सहसवान, उस्मानपुर, जरीफनगर व संभल के थाना जुनावई क्षेत्र में लगभग 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसके आधार पर टीम को गुन्नौर क्षेत्र में दिल्ली मार्ग पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद फारूख अली द्वार के पास ट्रक नजर आया। शनिवार को पुलिस ने गुन्नौर से ट्रक बरामद कर लिया है। सरबजीत ने ट्रक की पहचान की। हालांकि ट्रक से पाम ऑयल गायब था। पुलिस आगे की जांच कर रही है। बरामदगी करने वाली टीम में मुजरिया के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार सिंह व विकास पूनिया, कांस्टेबिल पवन कुमार, शोभित कुमार, गोविंद सिंह रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : टीम पर लगे आरोप तो खुद जांच करने पहुंचीं बिसौली एसडीएम