Kanpur में 11 लाख की ठगी: दोस्त ने मकान बेचने का दिया झांसा, इस तरह बनाया शिकार...
कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र में मकान बेचने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठग लिए गए। इसके बाद संपत्ति को दूसरे को विक्रय अनुबंध कर दिया गया। जब इसका विरोध किया गया तो उसके साथ मारपीट कर धमकी दी गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
काकादेव निवासी शिवम गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि निराला नगर के रतनदीप आपर्टमेंट निवासी उनके मित्र अनिल पुरी का चंद्रेश्वर हाता में मकान है। अनिल पुरी ने अपने हिस्से की 50 लाख रुपये कीमत की प्रापर्टी बेचने के लिए कहा था। झांसे में आने के कारण पिछले साल 4 अप्रैल को मकान के एवज में उन्हें 11 लाख रुपये दे दिए।
बाकी रुपये तीन साल के भीतर रजिस्ट्री के वक्त देने की बात तय हुई थी। आरोप है कि रजिस्ट्री की बात करने पर अनिल पुरी टालमटोल करने लगे। तभी पता चला कि अनिल ने वह प्रापर्टी परेड निवासी मुकेश गुप्ता को बेच दी है।
जानकारी के बाद जब उन्होंने विरोध किया तो नौ दिसंबर 2024 को अनिल ने उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय में शरण ली। इस संबंध में बेकनगंज थाना प्रभारी मो मतीन के अनुसार न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
