Sambhal : घर में घुसकर चोरों ने नकदी-जेवर सहित लाखों रुपये का माल समेटा, पीछा करने पर की फायरिंग
संभल, अमृत विचार। ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में दो ग्रामीणों के घरों में घुसकर चोर नकदी व जेवर सहित लाखों रुपये का माल समेटकर ले जाने लगे। अचानक से आंख खुलने पर ग्रामीणों ने पकड़ने के लिए पीछा किया तो चोर फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
थाना क्षेत्र के गांव ऐचवाडा डींगर निवासी महकार सिंह व महाराज सिंह के मकान गांव से बाहर जंगल में गैलुआ जाने वाले रास्ते पर स्थित हैं। सोमवार की देर रात चोर लोहे की ग्रिल तोड़कर खिड़की के रास्ते महकार सिंह के घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर 20 हजार की नकदी व जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद महकार सिंह की दीवार कूदकर चोर महाराज सिंह के घर में पहुंचे और जीने का दरवाजा अंदर से बंद कर छत पर बने कमरे में घुस गए। यहां संदूक में रखी दो हजार रुपये की नकदी व जेवर चोरी कर लिए। जब चोर चोरी कर दीवार कूदकर जाने लगे तो महाराज सिंह के भाई नरेंद्र सिंह की अचानक से आंख खुल गई।
नरेंद्र सिंह ने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। शोर को सुनकर महाराज सिंह व नरेंद्र सिंह दरवाजा खोलकर पकड़ने के लिए चोरों का पीछा करने लगे। तो चोर फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस व फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा किए। महाराज सिंह व महकार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर नकदी व जेवर बरादम कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि नकदी व जेवर सिंह चोर साढ़े चार लाख का माल समेटकर ले गए हैं।
ये भी पढे़ं : संभल हिंसा में दो लोगों की हत्या का आरोपी साठा गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
