कानपुर में DM ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में की जनसुनवाई: पीड़ित बोला- दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा, लेखपाल दौड़ा रहे...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मंगलवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान जाजमऊ के तिवारीपुर के मिजाजी लाल ने दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।
उनका आरोप है कि अपर उपजिलाधिकारी सदर की कोर्ट ने संबंधित लेखपाल अर्पित कटियार से अराजियों के संबंध में निरीक्षण कर मौके पर कब्जा व काबिज व्यक्तियों का डाटा 12 दिसंबर से पहले पेश करना था।
लेकिन लेखपाल ने अभी तक न्यायालय आख्या उपलब्ध नहीं कराया। पीड़ित का कहना है कि लेखपाल उसे कई माह से दौड़ा रहे है। इतना ही नहीं, न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उपजिलाधिकारी सदर से मंगलवार काे ही आख्या न उपलब्ध कराए जाने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- नए दौर में बदलती परंपरा, रात्रि में स्नान से लगते हैं दोष: यहां जानें- गंगा स्नान के नियम...
