IIT Recuritment 2025: टेक्नीशियन के लिए बंपर वैकेंसी, बीएससी और डिप्लोमा वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

IIT Recuritment 2025: टेक्नीशियन के लिए बंपर वैकेंसी, बीएससी और डिप्लोमा वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

लखनऊ, अमृत विचारः इंडियान इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनॉलजी ने टेक्नीशियन के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी आईआईटी आईएसएम (IIT ISM) धनबाद में निकली गई हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय खनि विद्यापीठ ने जूनियर टेक्नीशियन के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उन्होंने एक अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट www.iitism.ac.in पर शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए लास्ट डेट 12 फरवरी 2025 तय की गई है। 
 
इन पदों पर निकली वैकेंसी

इंडियन इंस्टीट्यूट ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में वैकेंसी निकाली गई है। आइए आपको बताते हैं कि कहां कितनी रिक्तियां खाली हैं। 

पद       वैकेंसी
जूनियर टेक्नीशियन (केमिकल)   04
जूनियर टेक्नीशियन (फिजिक्स)   04
जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) 02
जूनियर टेक्नीशियन (कंप्यूटर) 10
कुल 20

 

 

क्या है योग्यता 

IIT धनबाद में जूनियर टेक्नीशियन पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में बीएससी या डिप्लोमा न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में 2 से 5 साल के काम का अनुभव होना जरूरी है। इसके साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी चाहिए। वहीं योग्यता संबंधित अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

क्या है आयु सीमा

IIT धनबाद की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 

ऐसे होगा चयन

जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जूनियर टेक्नीशियन की इस भर्ती में आवेदन के दौरान General, OBC(NCL) वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST, PWD, एक्स सर्विसमैन और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इस भर्ती में उम्मीदवार nfr.iitism.ac.in पर लास्ट डेट से पहले आवेदन करना होगा। लास्ट डेट के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वैकेंसी और योग्यता संबंधित अन्य जानकारी जानने के इच्छुक अभ्यर्थी IIT-ISM की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः Zepto यूजर्स को बना रहा बेवकूफ, क्या बोली हॉर्स पावर की सीईओ

ताजा समाचार