Kanpur में परमिया नाले का निर्माण प्रस्ताव रोका गया, जिलाधिकारी ने कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। परमिया नाला निर्माण को लेकर नगर निगम ने जो योजना तैयार की है, उस पर डीएम ने पुन: विचार करने को कहा है। डीएम का कहना है कि पहले से मौजूद इस नाले को सुव्यवस्थित करने के लिए तैयार योजना में 230 करोड़ की लागत को अंकित किया गया है। ऐसे में इस प्रस्ताव का सत्यापन जरूरी है। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने परमिया नाला का निरीक्षण किया। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि बरसात में इस नाले में ओवर फ्लो की वजह से आसपास की सोसाइटी व कई कालोनियों में जल भराव की स्थिति हो जाती है। इससे बचाव के लिए नाला निर्माण जरूरी था। डीएम ने कहा कि बड़ी योजना है, इसलिए जरूरी है कि प्रस्ताव को लेकर भौतिक सत्यापन हो। एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार हो।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जिलाधिकारी ने किसानोंं को बताई सरकार की मंशा, औद्योगिक कॉरिडोर के लिए भूमि देने को मनाया

 

संबंधित समाचार