Lucknow News : पत्नी ने साथ रहने से किया इंकार, तो पति ने कर दिया ऐसा काम जिसे देख पड़ोसी भी हो गए हैरान... जानें क्या है मामला
अमृत विचार, लखनऊ : बिजनौर थाना अंतर्गत किराए के मकान में दो बच्चों के साथ रह रही महिला को उसके ही पति ने चाकू से गोद दिया। इसके बाद पति ने खुद को भी चाकू मारकर जख्मी कर लिया। चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब दम्पती को लहलुहान अवस्था में पाया। इसके बाद पड़ोसियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दम्पती को एसजीपीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद राणा के मुताबिक, मूलरूप से सीतापुर जनपद के लहरपुर थाना अंतर्गत केसरीगंज निवासी रानी बिजनौर में किराए के मकान में दो बच्चों के साथ रहती है। परिवारिक विवाद के चलते रानी का पति रमेश कश्यप से अलगाव है। बयान में महिला ने बताया कि रमेश लखीमपुर खीरी के जुमनिया गांव का रहने वाला है। न्यायलय में उनका तलाक का मामला विचाराधीन है। बताया कि उसके चार बच्चे हैं। जिसमें से दो बच्चे उसके साथ रहते है। जबिक दो बच्चे पति रमेश के साथ हैं। आरोप है कि कई सालों से रमेश उस पर दबाव बना रहा था कि वह लखनऊ छोड़कर उसके साथ गांव में रहे।
इसको लेकर वह आए-दिन फोन पर उससे अभद्रता भी करता है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे रमेश पत्नी रानी को अपने संग घर ले जाने के लिए उसके पास पहुंचा था, लेकिन रानी ने साथ जाने से मना कर दिया। इसकासे लेकर पति-पत्नी के बीच घंटों बहसबाजी होने लगी। फिर तैश में आकर रमेश किचन से चाकू उठा लाया और रानी पर कई वार कर उसका गला रेता दिया। इसके बाद रमेश ने खुद को भी चाकू मारकर जख्मी कर लिया। हालांकि, चीख-पुकार मचने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पड़ोसियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दम्पती को एसजीपीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि रानी के मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस संसुगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें- ऑनर किलिंग का मामला : 14 साल बाद प्रेमी के परिजनों को मिला इंसाफ, दो दोषियों मिली उम्रकैद
