कासगंज: दो घंटे तक चला मंथन...आखिरकार ट्रेड लाइसेसिंग शुल्क के प्रस्ताव पर बनी सहमति
पालिाक बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों को सभासदों ने दिए सुझाव
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। नगर पालिका सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक चेयरमैन हाजी हाजी मुनव्वर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें अधिशासी अधिकारी ने बैठक में ऐजेंडे में शामिल विकास प्रस्तावों को रखा। ऐजेंडे में शामिल विभिन्न मदों में ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाए जाने के लिए प्रस्ताव सभासदों के बीच रखा गया। जिसको लेकर दो घंटे तक मंथन चलता रहा, इसके बाद सहमति बनी और प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं अन्य कार्यों के लिए भी सुझाव दिए गए।
सभासदों ने सफाई एवं जेनरेटर के जरिए वार्डों मे प्रकाश व्यवस्था सुचारु न कराए जाने पर सवाल खड़ा किया और व्यवस्था को दुरुस्त कराए जाने की मांग की। महिला सभासद सलीमन, रूबी बेगम, सीमा आदि ने उनके वार्डों में गड्ढा मुक्ति और सड़क निर्माण की मांग की। चेयरमैन हाजी मुनव्वर हुसैन ने सभासदों से अपील करते हुए कहा कि कस्बे के विकास के लिए अपने सुझाव सदन में रखते रहें और विकास में सहभागी बनें। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार, कैशियर गंगा प्रसाद शाक्य, लिपिक तसलीम अहमद समेत सभासद मौजूद रहे। ईओ नगर पालिका परिषद गंजडुंडवारा। सुनील कुमार ने बताया कि
बोर्ड बैठक में ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाए जाने पर सहमति बनी है। जिसके बाद संबंधित अंतिम रूप से कर का निर्धारण कर इसे लागू कर दिया जाएगा।
इन पर बनी लाइसेंस की फीस की सहमति-
व्यवसाय का नाम - फीस (रुपये में)
ज्वेलर्स (5 लाख से ऊपर के लेनदेन ) -35000
ज्वेलर्स (5 लाख तक के लेनदेन) -15000
कपड़ा थोक विक्रेता -7500
आटा चक्की धान मशीन एवं अन्य फैक्ट्री -1000
रिक्शा निजी चलित -300
पशुपालन -50 से 500 तक
विद्युत उपकरण विक्रय (फुटकर) -8000
न्यूज पेपर -1000
टेन्ट हाऊस -4000
ब्यूटी पार्लर -750
नोट-ऐसी ही कुल 122 कैटेगरी पर अलग - अलग शुल्क निर्धारित किए गए है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: मौनी अमावस्या पर लागू होगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से पहले पढ़ें ये खबर
