Mahakumbh Stampede: हादसे को लेकर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने जताया दुख, कहा- लोक कल्याण की भावना से किया अमृत स्नान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचारः जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर हुये हादसे को देखते हुए उन्होंने शोभा यात्रा न निकालने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि लोक कल्याण के लिए साधारण तरीके से स्नान किया है।

महामंडलेश्वर ने कहा कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की तत्परता से कुछ स्नानार्थियों को चोट आई हैं। यह देखते हुए अखाड़ों ने शोभा यात्रा न निकालने का फैसला किया है और घाटों पर साधारण स्नान करने का निर्णय लिया है। महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे मानसिक रुप से उनके इस स्नान में सहभागी बने क्योंकि मानसिक रुप से भी मंगल स्नान का महत्व है। 

यह भी पढ़ेः Mahakumbh Stampede: महाकुम्भ में बढ़ती भीड़ पर सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील- अपने नजदीकी घाट पर ही करें स्नान

संबंधित समाचार