Mahakumbh में मौनी अमावस्या पर कानपुर सेंट्रल से तीन लाख लोग गए प्रयागराज: श्रद्धालुओं का समंदर, धक्का-मुक्की के बीच ट्रेन में घुसे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सेंट्रल स्टेशन से 18 और गोविंदपुरी से 14 स्पेशल भीड़ बढ़ते ही तत्काल रवाना की गईं

कानपुर, अमृत विचार। मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से मंगलवार को कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन खचाखच भरा रहा। एक अनुमान के मुताबिक देर रात तक दोनों स्टेशनों से करीब तीन लाख यात्री प्रयागराज रवाना हुए। 

सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ बढ़ने के कारण 32 मेला स्पेशल ट्रेनें तत्काल प्रयागराज के लिए चलानी पड़ीं। दोनों स्टेशनों पर रस्सा टीम, क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तेदा रहे। मेला स्पेशल के अलावा प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन ट्रेनें श्रद्धालुओं से भरी रहीं। 

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बीते दो दिन से स्टेशन पर उमड़ रही है। स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि  सोमवार को 12 मेला स्पेशल सेंट्रल स्टेशन से चलानी पड़ीं। मंगलवार को सेंट्रल से 18 और गोविंदपुरी से 14 मेला स्पेशल चलाई गईं। केवल दिन में 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए गए हैं। 

4, 5 व 6, 7 नंबर प्लेटफार्म से मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इसलिए इन प्लेटफार्मों पर सुरक्षा के लिहाज से हर तरह के प्रबंध किए गए हैं। सहायक आयुक्त सुरक्षा आरपीएफ विवेक वर्मा ने बताया कि आरपीएफ, जीआरपी, क्यूआरटी, पीएसी की सभी स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था है। 

रस्सा टीमें ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर खड़ी हो जाती हैं, ताकि भीड़ के कारण धक्कामुक्की की स्थिति संभाली जा सके और किसी तरह का हादसा न होने पाए। स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ते ही तत्काल मेला स्पेशल मेमू चला दी जाती है। 

मंगलवार को श्रद्धालुओं के प्रयागराज जाने के साथ वहां से लौटने का भी सिलसिला जारी रहा। इसे देखते हुए सेंट्रल स्टेशन से विभिन्न रूटों पर मेमू चलाई गईं, जो श्रद्धालुओं को लेकर गईं। अचानक भीड़ व सुरक्षा कर्मी प्लेटफार्मों पर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मौनी अमावस्या पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ लगा रहे डुबकी, पीएसी व जल पुलिस तैनात

संबंधित समाचार