कानपुर में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती का किया शारीरिक शोषण: अश्लील फोटो खींची, पीड़िता ने यह गंभीर आरोप भी लगाए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फोटो की वायरल, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। कोहना थानाक्षेत्र में एक युवती ने घर के पास रहने वाले युवक पर कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। युवक ने परिजनों को बताने पर धमकाकर रखा। होटल ले जाकर शोषण किया और मोबाइल से अश्लील फोटो खींच ली। युवती की शादी की बात जहां चल रही थी आरोपी ने वहां तक फोटो वायरल कर दी। पीड़िता की तहरीर पर दो सगे भाई और उनकी मां पर रिपोर्ट दर्ज की गई।       

पुराना कानपुर निवासिनी 17 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि घर के पास रहने वाला नितेश राजपूत पिछले कई वर्षों से शारीरिक संबंध बनाकर शोषण कर रहा है। किसी को बताने पर अश्लील फोटो वायरल करने के लिए धमकाता है। जबरन होटल ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर अचेत कर दिया और शारीरिक संबंध बनाए। 

वह फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। उसके इस कृत्य में उसका सहयोग उसका भाई रितेश और मां रामसती कर रही है। आरोपी उसकी अश्लील फोटो उन सभी जगहों पर भेज देता है, जहां विवाह की बात चल रही होती है। इस कारण उसका विवाह नहीं हो पा रहा है। युवती के अनुसार उसने एक प्रार्थना पत्र कोहना थानाध्यक्ष को 21 जनवरी 2025 को दिया था। 

विपक्षियों ने थाने से साठगांठ करके समझौता करने की बात कहते हुए कुछ खाली पेपरों पर उनके व उनके परिवारीजनों से हस्ताक्षर करा लिए। इस संबंध में कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार के अनुसार पीड़िता की तहरीर पर आरोपी नितेश राजपूत, रीतेश और रामसती के खिलाफ कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में पाइप लाइन मरम्मत के लिए आज बदला रहेगा यातायात: यहां से छोटे और यहां से गुजरेंगे बड़े वाहन

संबंधित समाचार