कानपुर साउथ में वसूलीबाज बादशाह गैंग का आतंक: छात्र काे बनाया शिकार, उधार रुपये देकर फंसाया...फिर ब्लैकमेल कर करने लगे खेल
कानपुर, अमृत विचार। दक्षिण जोन में वसूलीबाज बादशाह गैंग ने एक बार फिर से धमाचौकड़ी मचानी शुरू कर दी है। इस बार गैंग ने दसवीं के छात्र को अपना शिकार बनाकर डरा धमकाकर साढ़े पांच लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित अपने पिता के साथ डीसीपी कार्यालय पहुंचा लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं मिला।
बर्रा निवासी गौरव त्रिपाठी ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका इकलौता पुत्र अध्ययन एक निजी स्कूल में दसवीं का छात्र है। अध्ययन ने उन्हें बताया कि फुरकान लेडी और उसके गुर्गों से उसकी मुलाकात करीब छह महीने पूर्व हुई थी। उसके एक दोस्त ने उसकी मुलाकात कराई थी। अक्सर वे कभी स्कूल आकर या फिर कहीं उसे बाहर बुलाकर मिलने लगे।
बीते अक्टूबर को उसे कुछ रुपयों की जरूरत हुई तो उन्होंने उधार देने के साथ वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद वीडियो दिखाया और रुपये लौटाने के लिए कहा। असमर्थता जताने पर परिजनों को वीडियो भेजने की धमकी देना शुरू कर दिया। इससे वह डर गया था। उन लोगों ने डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दी।
जिससे उसने मां की अलमारी में रखे सोने के दो कंगन, दो अंगूठियां और हार निकाल कर कर्रही रोड के एक सुनार को बेच दिया था। उन लोगों ने सुनार से मिली पूरी रकम छीन ली थी। जेल से जमानत पर छूटने के बाद फुरकान उससे रुपयों की मांग कर रहा था तो परिजनों को इसके बारे में बता दिया था।
पुलिस पर समझौता कराने का आरोप
पिता के अनुसार बर्रा पुलिस से घटना की शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह लोग बुधवार को पुलिस उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां कोई अफसर नहीं मिला। छात्र के पिता गौरव त्रिपाठी का आरोप है कि दरोगा ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय उनके बेटे पर ही दबाव बनाकर समझौता करा दिया।
गुरुवार को अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे। इस संबंध में बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा का कहना है कि पिता के आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
