कासगंज: ओटीपी साझा और अनचाहे लिंक पर क्लिक करने की गलती भूलकर भी न करें

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोरों, अमृत विचार। एनआर पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को ऑनलाइन हो रही धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। वहीं बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

एसआई साइबर क्राइम अतुल कुमार ने इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मजबूत पासवर्ड बनाएं, अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर बात न करें। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। किसी को अपनी डिटेल्स न दें। ओटीपी को साझा न करें और अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें। छात्र-छात्राओं ने साइबर क्राइम से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। एसआई साइबर क्राइम शशिकांत यादव ने कहा कि साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्यालय प्रबंधक डॉ. विवेक कुमार राजपूत ने कहा कि बच्चों को साइबर सुरक्षा की जानकारी होना बहुत जरूरी है, ताकि वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रह सकें। संचालन शिक्षक कुलदीप शर्मा ने किया।

इस दौरान योगेश सिंह, आरती सोलंकी, मोह प्रकाश, अमित उपाध्याय, जतिन जौहरी, भूपेंद्र कुमार, शिवम वशिष्ठ, श्वेता सिंह, दीपक पाराशर, नीरज कुमार, हरवीर सिंह, अंकुर गौड़, अवधेश कुमार, सपना गौड़, सोनम दयाल, विश्वनाथ मौर्य, संदीप, राहुल, अनीता, राजीव तिवारी, सुमन वर्मा, गीतिका दीक्षित, लाइवा फरीदी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: भाजपा नेता ने केए कॉलेज में हुई नियुक्तियों में लगाया धांधली का आरोप

संबंधित समाचार