बदायूं : हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर महिला पर गिरा, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से की थी जर्जर तार की शिकायत

बदायूं, अमृत विचार। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की मौत का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। विभाग के जर्जर तारों की समस्या को नजरअंदाज करने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। बकरी बांधने जाने के दौरान हाईटेंशन लाइन का जर्जर तार महिला के ऊपर गिरा था। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हादसा गुरुवार को कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव सिसैया में हुआ। गांव निवासी इकरार शाह की पत्नी शमशीरन (45) बकरी बांधने के लिए घर के पास जा रही थीं। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर शमशीरन के ऊपर गिर गया। महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। डंडे से जैसे-तैसे शव को अलग किया और महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गई। बिजली सप्लाई बंद कराई। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और बताया कि हाईटेंशन लाइन के जर्जर होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई थी लेकिन समस्या को नजरअंदाज किया गया। जिसकी वजह से महिला की मौत हुई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और लापरवाही करने पर बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द जर्जर तारों को दुरुस्त कराए। जिससे फिर आगे कोई हादसा न हो। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: महाकुंभ में स्नान करने भैंसोरा के अविलाक सिंह लापता

संबंधित समाचार