बदायूं: महाकुंभ में स्नान करने भैंसोरा के अविलाक सिंह लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कछला, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी सुशील पुत्र श्रीप्रकाश ने बताया कि उनके ताऊ अविलाक सिंह यादव (50) पुत्र नेकसू यादव 27 जनवरी को गांव के 10 लोगों के साथ महाकुंभ में गंगास्नान करने प्रयागराज गए थे लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटे हैं जबकि उनके साथ गए अन्य लोग वापस आ गए हैं। 

उनके साथ गए संजीव ने बताया कि वह सभी लोग 28 जनवरी को प्रयागराज पहुंच गए थे। सभी ने साथ में मौनी अमावस्या पर सुबह सात बजे संगम पर गंगास्नान किया था। जिसके बाद लगभग आठ बजे मेला से वापस आने के लिए निकले थे। महाकुंभ में भीड़ ज्यादा होने की वजह से अविलाक सिंह बिछड़ गए। तो संजीव ने कंट्रोल रूम जाकर लाउडस्पीकर से एनाउंस कराया था लेकिन दोपहर लगभग तीन बजे तक वह वापस नहीं लौटे। साथी लोग हताश होकर रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां भी अविलाक सिंह यादव नहीं मिले। फिर वह लोग वापस आ गए लेकिन अभी तक अविलाक सिंह का पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें - बदायूं: सरेशाम व्यापारी से लूटी गई नकदी के साथ बदमाश को दबोचा

संबंधित समाचार