कानपुर में गरजा अम्मा का बुलडोजर: बगाही ईदगाह से बाकरगंज चौराहे तक चलाया अतिक्रमण अभियान, इसलिए महापौर प्रमिला पांडेय भड़क उठी...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महापौर प्रमिला पांडेय ने शनिवार को एक बार फिर से मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अतिक्रमण हटाने का जोरदार अभियान चलाया। महापौर प्रमिला पांडेय नगर आय़ुक्त सुधीर कुमार गहलोत व नगर निगम के अधिकारियों के साथ सबसे पहले बाबूपुरवा ईदगाह तिराहे पहुंचीं। 

इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के पांच बुलडोजर और 100 से ज्यादा सफाई कर्मचारी भी महापौर के साथ चल रहे थे। महापौर का अतिक्रमण हटाने का अभियान ईदगाह तिराहे से लेकर बाकरगंज चौराहे चला। अभियान के अंतर्गत 346 अस्थाई, 17 स्थाई, यानि कुल 363 खोखे हटाए गए।

Illegal Encoachment Kanpur News 11111

इस दौरान महापौर के निर्देश पर पांच ट्रक अतिक्रमणकारियों का पांच ट्रक सामान भी जब्त किया गया। महापौर ने बताया कि यहां पर अतिक्रमणकारियों ने 80 फुट चौड़ी सड़क को अतिक्रमण करके आधी से भी कम दिया गया था। इतना ही नहीं यहां पर नालों पर पक्की दुकानें बना ली गईं थी। जिनके कारण यहां पर नाला और नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही थी।

हैरानी की बात ये है कि निरीक्षण के दौरान यहां पर एक पार्क में पूर्व पार्षद के निजी कार्यक्रम का पंडाल लगा हुआ था। महापौर के पूछने पर वो कोई अनुमति नहीं दिखा पाए। जिस पर महापौर ने गहरी नाराजगी जताई और जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है। महापौर ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर सड़क किनारों पर फिर से कब्जा हुआ तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने का उनका ये अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीन मिनट में मिलेगी परीक्षार्थियों को काउंसिलिंग: परीक्षार्थी वीडियो कॉल के जरिये सीधे काउंसलर से जुड़ सकेंगे...

संबंधित समाचार