अयोध्याः NPS और UPS के विरोध में उतरे शिक्षक, बांधी काली पट्टी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सभी ब्लाकों के स्कूलों में हुआ विरोध प्रदर्शन

अयोध्या, अमृत विचार: एनपीएस/यूपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए शिक्षक एकजुट हुए। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी ब्लॉकों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने बताया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती है तब तक संगठन चैन से बैठने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करना पड़ेगा सरकार को जिससे शिक्षकों और कर्मचारियों को पूरा जीवन सेवा के बदले उनका हक मिल सके। सरकार के द्वारा एनपीएस और यूपीएस का झुनझुना स्वीकार नहीं है। एक देश एक विधान ही लागू किया जाए। 

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमा प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों के हितों को देखते हुए सरकार को तत्काल पुरानी पेंशन लागू कर देना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन कोई भीख नहीं है ये अधिकार है।

जिला संयुक्त मंत्री अलोकेश रंजन ने कहा कि संघर्ष जितना भी करना पड़े किया जाएगा। कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दंगल सिंह ने भी सम्बोधित किया। जिले के सभी ब्लॉकों के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षिक व्हाट्सएप ग्रुपों पर शिक्षण कार्य करते हुए अपने अपने फोटोग्राफ शेयर किए। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में भी शिक्षकों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर प्रशिक्षण कार्य किया। विरोध प्रदर्शन में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष महामंत्री समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

यह भी पढ़ेः Budget 2025: किसानों के लिए बजट बना गिफ्ट, बढ़ी KCC लिमिट, होगा मखाना बोर्ड का गठन

संबंधित समाचार