साइबर क्रिमिनल ने उड़ाए 99,950 रुपये, जागरूकता से बचे 88 हजार

साइबर क्रिमिनल ने उड़ाए 99,950 रुपये, जागरूकता से बचे 88 हजार

हल्द्वानी, अमृत विचार : साइबर क्रिमिनल से बचने का एक ही रास्ता है और वो है जागरूकता। मुखानी थानाक्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां साइबर क्रिमिनल ने एक महिला के बैंक खाते से 99 हजार रुपये से अधिक की रकम उड़ा दी। महिला के तुरंत शिकायत करने पर पुलिस ने खाते से उड़ी एक बड़ी रकम होल्ड करा ली। मुखानी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


 शिव विहार कुसुमखेड़ा निवासी नीलम कोरंगा ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने खाते से संबंधित जानकारी मांगी। विश्वास में आकर महिला ने खाते की जानकारी उसे दे दी। बैंक खाते संबंधी जानकारी साझा करते ही महिला के खाते से 99,950 रुपये साफ हो गए। इसकी सूचना नीलम ने तुरंत ही पुलिस और साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई। इस पर पुलिस फौरन हरकत में आई और 89,950 रुपए होल्ड करा लिए। हालांकि साइबर क्रिमिनल ने 10 हजार रुपये फिर भी उड़ा ही लिए।

नीलम ने पुलिस से होल्ड किए 89 हजार और एटीएम से निकाले गए 10 हजार रुपये वापस दिलाने की मांग की है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को ट्रांसफर कर दी गई है।