महाकुंभ 2025: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पत्नी और परिवार के साथ संगम में लगाई डुबकी, कहा- जीवन धन्य हो गया...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महाकुंभनगर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ में पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ संगम में डुबकी लगाई और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। धनखड़ पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हेलीकॉप्टर से तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे, जहां हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। 

यहां से वह अरैल संगम घाट की ओर बढ़े, जहां क्रूज पर सवार होकर उन्होंने नौकायन का आनंद लिया और त्रिवेणी संगम में चिह्नित स्थान पर स्नान किया। धनखड़ ने स्वस्ति वाचन की गूंज के बीच संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के दौरान वृंदावन के मुख्य पुजारी पुंडरीक गोस्वामी ने पूजा-अर्चना की।

नौकायन के दौरान साइबेरियन पक्षियों को देखकर उपराष्ट्रपति उत्साहित नजर आए। उन्होंने कलरव करते पक्षियों को दाना डाला और परिजनों समेत इस क्षण का आनंद लिया। नौकायन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से त्रिवेणी संगम के महात्म्य के बारे में जाना।

cats

उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिवेणी संगम पर स्नान के बाद उपराष्ट्रपति ने पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सरस्वती कूप, अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की।अधिकारी के मुताबिक, बड़े हनुमान मंदिर में धनखड़ ने महाबली हनुमान को रोली, वस्त्र, जनेऊ, सिंदूर, लाल चंदन, माला, धूप-दीप, नैवेद्य अर्पित किया और परिक्रमा भी की। 

अधिकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा, “मैंने अपने जीवन में इतना भव्य-दिव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित महासमागम नहीं देखा। यहां आकर जीवन धन्य हो गया।” धनखड़ की महाकुंभ यात्रा के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी समेत उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न मंत्री और शासन के आला पदाधिकारी मौजूद रहे।  

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा सभासद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार