Kanpur: संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम ने दिव्यांगजनों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को इस बात पर फटकारा...
कानपुर, अमृत विचार। डॉक्टर मौजूद, कंप्यूटर हैं तो दिक्कत क्या है। सारे सार्टिफिकेट सेम डे ही बनेंगे। उसके बगैर कोई जाएगा नहीं। बालभवन में दिव्यागंजनों के सार्टिफिकेट कैंप में हीलाहवाली पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रूख अपनाया। जिला दिव्यांग अधिकारी विनय उत्तम से पूछा तुमने किया क्या। आकर यहीं बैठ जाओ। एसडीएम सदर रितु प्रिया से एक और कंप्यूटर लगवाने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने शनिवार को अनूठी पहल के तहत संपूर्ण समाधान दिवस परिसर में ही दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर लगवाया। दोपहर 2 बजे बजे जिलाधिकारी समाधान दिवस से निकले तो सीधा दिव्यागंजन सार्टिफिकेट कैंप पहुंचे। भीड़ ज्यादा होने पर कारण पूछा तो बताया गया कि सर्वर नहीं है। कंप्यूटर एक ही है। हीलाहवाली देख जिलाधिकारी ने दो टूक में जवाब दिया कि ऑनलाइन और आज ही सभी सार्टिफिकेट बनेंगे।
पोर्टल नहीं चल रहा, कंप्यूटर नहीं, इसके बावजूद सारे आवेदन आज ही निपटाए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन आज ही करना है। अधिकारियों से पूछा लंच की जिम्मेदारी किसके पास है। दो बजे तक लंच क्यों नहीं दिया गया। इसके बाद कर्मचारी को फटकारा और भगा दिया। कहा, तुरंत लंच बंटवाए।
कैंप में दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टरों ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड तैयार किए, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की टीम ने विभागीय योजनाओं के तहत पंजीकरण किया। राजस्व टीम ने दिव्यांगजनों के मौके पर आय प्रमाण पत्र बनाए। जिससे दिव्यांगजनों को योजनाओं से जोड़कर लाभांवित किया जा सके।
