शाहजहांपुर: सूदखोर की धमकी से व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में नगर निगम के सफाई नायक से एक व्यक्ति ने ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और मारपीट हुई थी। सूदखोर अपने साथी के साथ उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। व्यक्ति ने मकान में कुंडे से रस्सी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। मृतक के भाई ने सफाई नायक सूदखोर समेत दो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

चौक कोतवाली के मोहल्ला वजीरगंज निवासी 55 वर्षीय विनोद कुमार जरुरत पड़ने पर नगर निगम के सफाई नायक रवि निवासी कच्चा कटरा चौक से छह माह पूर्व 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। जो सूदखोर का काम करता है। सूदखोर रवि अपने साथी अर्जुन निवासी भारद्वाजी चौक कोतवाली के साथ शनिवार की सुबह आठ बजे विनोद के घर पर गए। उसने दिए गए उधार के रुपये मांगे। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट हो गयी। विनोद ने रवि के सिर में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। सूदखोर रवि और उसके साथी अर्जुन ने उसे गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे विनोद घबरा गया और मकान का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। घायल सूदखोर को उसका साथी कोतवाली ले गए। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। इधर मलहम पट्टी कराने के बाद रवि अपने साथी के साथ कोतवाली पहुंचा। इधर विनोद कुमार का बेटा जिगर चौक कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने दिन में साढ़े 10 बजे जिगर को लेकर उसके घर पर आई। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो विनोद कुमार का शव जीने में कुंडे से रस्सी से लटका हुआ था। सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने परिवार वालों से जानकारी की। मृतक के भाई प्रमोद ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि नगर निमग का सफाई नायक रवि से उसके भाई विनोद कुमार ने कई माह पूर्व 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। उसका आरोप है कि सुबह रवि अपने साथी अर्जुन के साथ उसके दरवाजे पर आए और उसके भाई से रुपये मांगे। इस दौरान विवाद हो गया। आरोपी रवि और अर्जुन ने उसके भाई को गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी। गोली मारने की धमकी की डर से उसके भाई ने मकान में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दे दी है। आरोप है कि सफाई नायक ब्याज पर रुपये उठाता था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

दो माह पहले दिल्ली से आया था
मृतक विनोद कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था और दो माह पूर्व दिल्ली से आया था। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गयी और उससे जिगर बेटा है। उसने दूसरी शादी की थी, दूसरी पत्नी से आदेश बेटा है। उसकी दूसरी पत्नी अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती है। वह भी दिल्ली में उनके साथ रहता था। उसका बेटा जिगर और परिवार के अन्य लोग यहां रहते है। उसने कई माह पूर्व नगर निगम सफाई नायक से 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

पहले भी कई जान जा चुकी
शहर में सूदखोरों का जाल बिछा हुआ है। सूदखोर ब्याज पर रुपये उठाते है। सूदखोरों की धमकी से चौक कोतवाली में एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसी प्रकार रोजा क्षेत्र में सूदखोर की धमकी से एक दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके अलावा चौक कोतवाली के एक रेल कर्मचारी ने सूदखोर की धमकी से ट्रेन के आगे कूदकर जाने दे दी थी। इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। सूदखोरों द्वारा आए दिन लोगों को जान से मारने की धमकी दी जाती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: दस साल में उग आईं झाड़ियां...तब जाकर आईटीआई के अधूरे भवन निर्माण की ली सुध

संबंधित समाचार