E-commerce साइट Amazon पर बिकेगा गोंडा के अरगा ब्रांड का उत्पाद, सीएम योगी कल करेंगे शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए अरगा ब्रांड के उत्पाद अब ई कॉमर्स साइट अमेजन पर बिकेंगे। इन उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए विभाग ने अमेजन के साथ अनुबंध किया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस डिजिटल सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह डिजिटल सेवा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में कारगर सिद्ध होगी। 

जिले की तत्कालीन सीडीओ रहीं एम अरुन्नमौलि ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को बढावा देने और उसे बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्रांड अरगा के तहत एक प्लेटफॉर्म पर लाने की पहल की थी। 16 जून 2023 को जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने इसे लांच किया था। तब से पिछले डेढ वर्ष में आरगा ब्रांड के नाम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने 20 लाख रुपये का कारोबार किया है। 

इस ब्रांड की सराहना शासन स्तर पर भी हो चुकी है। जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आरगा ब्रांड के उत्पाद भेंट किया था। अब इस ब्रांड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पहल की है। उनके प्रयास से आरगा ब्रांड के उत्पादों की बिक्री के लिए ई कॉमर्स साइट अमेज़न से करार किया गया है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी पार्वती आरगा रामसर साइट से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे।‌ इसके बाद अरगा ब्रांड के उत्पादों को ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। 

आरगा ब्रांड में शामिल हैं यह उत्पाद 

स्वयं सहायता समूह कृषक उत्पाद संगठन तथा ओडीओपी के माध्यम से तैयार अचार, मुरब्बा, आटा, नमकीन, बेसन, बेसन से बने नूडल्स, अलसी का लड्डू व एलोवेरा जैसे कुल 55 तरह के उत्पाद अरगा ब्रांड के तहत तैयार किए जाते हैं। इन उत्पादों की बिक्री जिले के शॉपिंग मॉल,रिलायंस मॉल, आईटीसी चौपाल सागर व रिटेल स्टोर्स के साथ विकास भवन स्थिति शक्ति स्टोर से की जा रही है। 

अरगा ब्रांड के उत्पाद पहले जिले में बिक्री के लिए उपलब्ध थे लेकिन अब इन उत्पादों को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयासों से अमेजॉन के साथ इसका करार संभव हो पाया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अरगा ब्रांड के उत्पादों की उपलब्धता जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी और इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बड़ा बाजार मिल जायेगा जिससे वह आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकेंगी... नेहा शर्मा, डीएम।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा सभासद से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दो के खिलाफ केस दर्ज, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार