प्रयागराज: महाकुंभ में अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। 1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

वहीं, मौनी अमावस्या की तरह बसंत पंचमी पर भी कोई अनहोनी न हो, इसको लेकर प्रशासन शख्स हो गया है। बंसत पंचमी के स्नान के लिए जो श्रद्धालु संगम पहुंच कर घाट के किनारे रुक रहे हैं, उन्हें प्रशासन की तरफ से हटाया जा रहा है. पुलिस लगातार सायरन बजाकर लोगों को हटाने का काम कर रही है। महाकुंभ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पिता के साथ व्यवसाय कर रहे पुत्र को भी स्वतंत्र व्यवसाय का अधिकार: हाईकोर्ट

संबंधित समाचार