बरेली: सड़क पर नशे में तांडव का वीडियो वायरल...ऑटो चालक और मां-बेटी को लाठी डंडों से पीटा
बरेली अमृत विचार। शराब के नशे में युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सड़क पर जमकर हंगामा किया। ऑटो चालक और उसमें बैठी मां-बेटी समेत दूसरे राहगों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। ये हंगामा काफी देर तक चलता रहा। ऑटो चालक के साथी भी मौके पर आ गए लिहाजा दबंग खुद को घिरता देख भाग निकले।
पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के इज्जतनगर ओवरब्रिज के पास का है। शनिवार रात एक युवक शराब के नशे में ऑटो के आगे आ गया। इसके बाद युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर ऑटो चालक पर लाठी डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। युवक ने ऑटो में बैठी मां बेटी पर भी हमला किया। सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों पर भी हमला करने लगे। ये हंगामा आधा घंटा तक चला, इसके बाद ऑटो चालक ने अपने दोस्तों को घटना की सूचना दी और वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्हें आता देख दबंग भाग निकले। ऑटो में बैठी मां-बेटी ने बताया कि दबंगों ने लाठी डंडों से उन पर हमला किया जिससे उनकी बेटी के हाथ पर चोट आई है। फिलहाल घटना से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।
