भातखंडे विश्वविद्यालय में हुआ लय और लयकारी पर व्याख्यान

लखनऊ, अमृत विचार। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के ताल वाद्य विभाग की ओर से आयोजित व्याख्यान माला के तहत विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने लय और लयकारी विषय पर व्याख्यान दिया। इस दौरान विभाग से जुड़े शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. मनोज मिश्र ने लय और लयकारी का गणितीय विश्लेषण किया। उसकी विधि व उसके सभी प्रकार, तिहाइयों की रचना और फरमाइशी एवं कमाली चक्करदार रचनाओं को गणितीय विधि से विस्तार से समझाया।
डॉ. मनोज मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जो प्रक्रिया शुरू की है, उससे विद्यार्थियों को कई नई जानकारियां हासिल हुईं। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त कीं जिनका निराकरण किया गया। यह प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। आने वाले दिनों में इसका फायदा होगा। इस अवसर पर अरुण भट्ट, डॉ. ज्ञान सिंह पटेल, सारंग पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, रईस खां व वाहिद खां विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः नगर निगम लेकर आया अपना मोबाइल ऐप, जानें कैसे करेगा आप लोगों की मदद