पीलीभीत: पूर्वांचल से जुड़ी तराई...सात साल बाद दौड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, जनरल कोच में सफर कर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपदवासियों के लिए रविवार का दिन सौगात भरा रहा। बहुप्रतिक्षित पीलीभीत- गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रविवार शाम से शुरू हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद ने पीलीभीत जंक्शन में कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का रवाना किया। इसके लिए उन्होंने ट्रेन संचालन को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया।
गोरखपुर-मैलानी (वाया पूरनपुर) एक्सप्रेस का पीलीभीत तक मार्ग विस्तार होने के उपलक्ष्य में रेलवे जंक्शन पर रविवार को हुए कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत की जनता के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। डबल इंजन सरकार की ही देन है, जो आज यहां बरसों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। यह ट्रेन जिले के इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। इस ट्रेन को यहां लाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेल अफसरों को जाता है। कहा कि काम और बाकी है। दिल्ली के लिए भी यहां से जुड़ाव की जरुरत है और इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है। मझोला में ट्रेन स्टापेज के प्रयास कर रहे हैं। कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हर वर्ग को फायदा होगा। नौकरीपेशा लोगों के अलावा यहां के छात्र-छात्राओं को देश के अन्य शहरों में जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम वोट मांगते है और जनता हमें आर्शीवाद देती है। उसके बाद जब हमें कोई सौगात देने का अवसर मिलता है तो उससे बड़ी प्रसन्नता और आत्मसंतुष्ठि कोई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी सौगात है, कोई बड़ा अहसान नही है। जनपद के लिए हम सभी और सरकार प्रतिबद्ध है कि बड़ी-बड़ी योजनाएं और बड़ी-बड़ी सौगातें पीलीभीत की जनता के लिए खींचकर लाएंगें। कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधान परिषद सदस्य डॉ. सुधीर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा ने भी विचार रखे।
शाम 4.05 बजे दिखाई गई हरी झंडी
संबोधन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री समेत राज्यमंत्री संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरुभाग सिंह आदि ने शाम 4.05 बजे बजे हरी झंडी दिखाई। बाद में राज्यमंत्री संचालित ट्रेन के जनरल कोच में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर पूरनपुर में होने वाले कार्यक्रम में रवाना हो गए। इस मौके नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष मझोला निशांत प्रताप सिंह, दीपक अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र, गोकुल प्रसाद मौर्य, देव स्वरूप पटेल, अभिषेक सिंह गोल्डी, दिनेश पटेल, रेखा सिंह परिहार, सोनू वाल्मीकि, अमनदीप मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
पहले दिन बिके महज 25 टिकट
गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस ट्रेन के पीलीभीत तक विस्तार को लेकर 15 जनवरी को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालन को लेकर तेजी से तैयारियां शुरू की गई थीं। तीन दिन पूर्व पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई थी। वहीं शनिवार से ट्रेन का रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया गया था। इधर रेल अफसरों ने बताया कि रविवार को 25 यात्रियों द्वारा टिकट की खरीद की गई।