Bareilly: गाड़ी से कुचलकर की गई थी हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ मलहारे की हत्या, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ मलहारे की मौत का मामला महज एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश का नतीजा था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हैं। रविवार को एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या जमीन बेचने के पैसे को हड़पने के लिए की गई थी।

जानकारी के अनुसार, बबलू उर्फ मलहारे की हत्या तीन महीने पहले हुई थी, जब उसे पहले डंडों से पीटा गया और फिर उसकी गाड़ी से कुचलकर यह हादसा जैसा दिखाया गया। पीड़ित परिवार ने ऋषिपाल की शिकायत के आधार पर पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद जांच में चार आरोपियों, ओमेंद्र, अनेकपाल, ओमवीर और गजेंद्र के नाम सामने आए।

फरीदपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी अनेकपाल उर्फ पप्पू को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बबलू ने चार बीघा सात विस्वा जमीन बेची थी, लेकिन उसे पैसे नहीं मिले। बबलू द्वारा पैसे की मांग किए जाने पर आरोपियों ने मिलकर उसे मारने की साजिश रच डाली।

एसपी अंशिका वर्मा ने कहा कि यह एक सोची-समझी हत्या थी और पुलिस इस मामले में जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल, पुलिस तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो गोतस्करों को लगी गोली, तीन को किया गया गिरफ्तार

संबंधित समाचार