Bareilly: ममेरे भाई के तमंचे से चली गोली...सिर में घुसी, इलाज के दौरान युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव मोहनपुर उर्फ रामनगर में आग तापते समय सिर में गोली लगने से घायल हुए सफाईकर्मी सोनू की रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। अब पुलिस मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाएगी। पुलिस गोली मारने वाले आरोपी अमन बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस हत्याकांड में किसी और की भूमिका की भी जांच कर रही है।

सोनू की मां वीरावती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 27 जनवरी को बेटा सोनू उन्हें एक निजी मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के लिए छोड़ कर चला गया था और उसके बाद वालीबॉल ग्राउंड में आग तापने के लिए गया था। वहां उसके सिर में गोली लग गई थी और उसके दोस्तों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, हालत गंभीर होने पर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने पर जांच में उसके सिर में गोली लगने की बात पता चली थी। पुलिस जांच में आरोपी का नाम सामने आया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला था कि सोनू के रिश्ते के ममेरे भाई अमन बाबू के तमंचे से गोली चली थी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सोनू का निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गई। सोनू के मामा कालीचरण ने बताया कि पड़ोसियों से सोनू की रंजिश चली रही थी और आए दिन विवाद होता था। साेनू को साजिश के तहत मारा गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: चोरी और लूट करने वाले गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक के लगी गोली

संबंधित समाचार