Sultanpur News : कबाड़ में सरकारी पुस्तकें बेचने वाला शिक्षक निलंबित, BSA ने बैठाई दो सदस्यीय जांच कमेटी 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुल्तानपुर, अमृत विचारः लंभुआ विकासखंड क्षेत्र के एक कबाड़ी की दुकान पर पकड़ी गई 11 बोरी सरकारी स्कूलों की पाठ्य पुस्तक मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए इंचार्ज हेडमास्टर अजय भास्कर को निलंबित कर दिया गया हैं। बीएसए ने कार्रवाई करते हुए मामले में जांच बैठा दी है। इस गंभीर प्रकरण में कई अन्य पर भी गाज गिर सकती है। 

रविवार को जहां विद्यालयों में छुट्टी थी, वहीं किसी अध्यापक अथवा कर्मचारी की मिली भगत से हजारों की संख्या में 11 बोरी सरकारी विद्यालय की पाठ्य पुस्तकें कबाड़ की दुकान पर बिकने के लिए पहुंच गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी लेने के लिए कबाड़ की दुकान पर कस्बे में निवास कर रहे अध्यापक को मौके भेजा और मौके पर पहुंचे अध्यापक ने सर्वाेदय नगर स्थित सर्वाेदय चौराहे के पास की कबाड़ दुकान से हजारों की संख्या में प्राथमिक विद्यालय की 11 बोरी किताबें पकड़ी। खंड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि किताबों को कबाड़ में बेच रहे युवक को ई-रिक्शा समेत लेकर स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय पहुंचे।

जहां पर किताबों को रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी वाले ने बताया कि बूधापुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि ने मुझे यह किताब ढोने को दिए है। कृष्ण कुमार अग्रहरि ने जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अध्यापक अजय भास्कर ने उन्हें किताबें बेची है। जो उनके बगल ही रहते हैं। बीईओ ने बताया कि अजय भास्कर के यहां जाने पर वे नहीं मिले। बताया गया है कि वे भदैंया विकास खंड में कहीं अध्यापक है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

विकास खंड भदैंया के उच्च प्राथमिक विद्यालय केनौरा में इंचार्ज हेडमास्टर अजय भास्कर पुस्तक बेचने के आरोपी है। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जांच बीईओ करौंदीकला कृष्ण कुमार मिश्र को सौंपी गई हैं। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच खंड शिक्षाधिकारी जयसिंहपुर शिव शंकर मिश्र और समग्र शिक्षा बेसिक के एएओ नरेंद्र पाल सिंह को सौंपी गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Lucknow fire incident : यूनीफार्म की दुकान और सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़

संबंधित समाचार