अल्मोड़ाः पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल को स्वर्ण पदक
अल्मोड़ा, अमृत विचार: ट्रेडिशनल योगासन के महिला एकल वर्ग के सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, पश्चिम बंगाल की ही साथी मंडल ने रजत पदक। जबकि कर्नाटक की अनन्या व महाराष्ट्र की सुहानी के अंक समान होने पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सोमवार को एनएचबी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों के तहत ट्रेडीशन योगासन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें महिला वर्ग की एकल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना दमखम दिखाया। इसमें पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल ने सर्वाधिक 61.42 अंक हासिल स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, पश्चिम बंगाल की ही साथी मंडल 60.75 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और रजत पदक हासिल किया। जबकि कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या तथा महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे दोनों को 60.58 समान अंक प्राप्त होने के साथ कांस्य पद मिला।
इस मौके पर अतिथियों की ओर से सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम आलोक कुमार पांडे, प्रतियोगिता निदेशक डॉ. चंद्रकांत मिश्रा, जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्या, उप क्रीड़ाधिकारी अरुण बग्याल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
व्यवस्थाओं को लेकर खिलाड़ियों ने जताई खुशी
अल्मोड़ा में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर खिलाड़ियों ने खुशी जताई। योगासन प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 प्रतिभागी अल्मोड़ा पहुंचे हैं। इन खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की संस्कृति बहुत भा रही है। डीएम आलोक कुमार पांडे की पहल पर कुमाऊं का छोलिया नृत्य खिलाड़ियों को बहुत आकर्षित कर रहा है। खिलाड़ियों का कहना है कि अभी तक उन्होंने यहां की संस्कृति के बारे में केवल सुना ही था, लेकिन योगासन प्रतियोगिता के माध्यम से यहां आकर अल्मोड़ा की खूबसूरती एवं यहां की संस्कृति को देखना उनके लिए बहुत हर्ष की बात है।
