Kannauj Accident: ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में दो महिलाओं की मौत व कई घायल...गंभीर हालत में दो कानपुर रेफर
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया
कन्नौज, अमृत विचार। यात्रियों को बैठा कर बिल्हौर जा रहे ऑटो में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। दुर्घटना में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही जबकि दूसरी की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हुई। इस के अलावा कई अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। यहां से दो को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया।
सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब सदर कोतवाली के सरायमीरा से चालक ऑटो पर यात्रियों को बैठा कर बिल्हौर के लिए निकला। जैसे ही सरायमीरा जीटी रोड अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा कानपुर की ओर से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और चीखपुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा किया। दुर्घटना में एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। घायल छाया देवी (20) पुत्री विश्व मोहन निवासी बिल्हौर कानपुर नगर, सदर कोतवाली के मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी अक्तरी बेगम (60) पत्नी बाबू, सदर कोतवाली के गांव सारोतोप निवासी छोटे लाल(70) पुत्र राम प्रसाद के अलावा शहर के मोहल्ला बजरिया शेखाना निवासी रहनुमा पत्नी कलाम, आफिया पुत्री कलाम के अलावा कई अन्य यात्री जिला अस्पताल भेजे गये।
गंभीर हालत में छाया देवी, छोटे लाल व अख्तरी बेगम को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया। हैलट में उपचार के दौरान अख्तरी की भी मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur के विकास नगर में गरजा बुलडोजर, महापौर प्रमिला पांडेय ने सामने खड़े होकर तुड़वाए अतिक्रमण
