काठगोदाम से कौसानी रोडवेज बस सेवा पर संकट

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम डिपो से दिल्ली-कौसानी के बीच चलने वाली बस सेवा में विगत 31 जनवरी से समस्या उत्पन्न हो गई। नई बसों में फिल्टर संबंधित तकनीकी खराबी आने के कारण इस सेवा पर ग्रहण लग गया है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 


 काठगोदाम डिपो से पिछले चार महीने से दो नई बसें दिल्ली और कौसानी के बीच चल रही थीं। इन बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिल रही थी, लेकिन 31 जनवरी के बाद इन बसों में फिल्टर संबंधी समस्याएं आ गई हैं, जिसके कारण इस सेवा को स्थगित किया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस सेवा से प्रति ट्रिप करीब 50 हजार रुपये की आय होती थी।

साथ ही पहाड़ के यात्रियों को दिल्ली और हल्द्वानी की सीधी बस सेवा मिल रही थी। कर्मचारियों का कहना है कि छोटे-छोटे पार्ट्स की कमी के कारण गाड़ियों के ट्रिप को निरस्त किया जा रहा है जो ठीक नहीं है। कौसानी से दिल्ली के लिए यही बस सेवाएं थीं।  काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि बसों में जो खराबी आई है, उसके लिए जरूरी पार्ट्स नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से दोनों बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं।  

संबंधित समाचार