महाकुंभ भगदड़ : बहराइच के वृद्ध की हुई मौत

महाकुंभ भगदड़ : बहराइच के वृद्ध की हुई मौत

बहराइच, अमृत विचार जिले के औराही गांव से 28 जनवरी को कुंभ स्नान के लिए बेटे के साथ गए वृद्ध की भगदड़ में मौत हो गई। काफी खोजबीन के बाद पता चलने पर बस जिले को रवाना हो गई। परिवार के लोग दोबारा खोजबीन के लिए गए तो मोतीलाल नेहरू मर्च्यूरी में शव मिला। जिला मुख्यालय पर शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।

हरदी थाना औराही गांव से कुंभ स्नान के लिए बस गई थी। जिसमें क्षेत्र के लोग भी कुंभ के लिए गए थे। गांव निवासी सोहन (56) बेटे  पांचू के साथ मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए 28 जनवरी को पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफल मिश्रा ने बताया कि वहां कुंभ भगदड़ में 28 की रात को सोहन की मौत हो गई। साथ के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर बस से अन्य लोग वापस गांव गए। इसके बाद बेटा पांचू समेत अन्य परिवार के लोग प्रयागराज गए। वहां खोजबीन की तो मोतीलाल नेहरू मर्च्यूरी में शव मिला। बेटे राजेश ने बताया कि प्रयागराज से शव लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल पर एक और प्राथमिकी : धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप