Fatehpur में किन्नरों के दो गुटों में विवाद: पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, थाने में धरना प्रदर्शन

फतेहपुर, अमृत विचार। शुभ नेक लेने गए किन्नरों को रास्ते में दूसरे गुट के किन्नरों ने रास्ता रोककर लाठी डंडों व लात घूंसो से मारपीट करके नगदी व गहने छीन ले गए। पीड़ित पक्ष के किन्नरों ने थाने में दिया शिकायती पत्र देने के बाद कोई कार्रवाई न करने का थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाया। कार्रवाई न होने पर आस पास के जिलों से आए किन्नरों ने थाने में धरना प्रदर्शन किया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर गांव निवासी फूलन बाई गुरु इकबाल बाई ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि साथी किन्नर चंदा देवी, अंजली व, ढोलक मास्टर भगत भास्कर ड्राइवर फैयाज के साथ बहरामपुर रेलवे पुल के नीचे स्थित मैरिज हाल से शुभ नेक लेकर वापस आ रहे थे। जैसे ही बहरामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तो दूसरे गुट के किन्नरो ने उनकी बोलेरो गाड़ी के आगे अपनी तीन गाड़ियां लगा दी।
कुछ दूर आगे जाकर गाड़ी रोककर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए 25000 नगदी व गहने छीन ले गए। किन्नरों के साथ वारदात होने के बाद सभी किन्नर थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष से न्याय के गुहार लगाई। कार्रवाई न होने पर किन्नरों ने अपने समूह के आसपास के सभी जिले के किन्नरों को बुलाकर थाने में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है।
करीब तीन घंटे से अधिक तक थाना परिसर में किन्नरों का हंगामा चलता रहा। थाना परिसर के अंदर चारों तरफ तालियां बजती रही। पूरा थाना तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। किन्नरों ने बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री के पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। वही मामले में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सीमा बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हुई है लूट की घटना निराधार है।