हल्द्वानीः रामपुर रोड के कट खोलो, बच्चे हो रहे परेशान
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: रामपुर रोड पर डिवाइडर के कट को बंद किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कटों को बंद किए जाने का कड़ा विरोध जताया है। साथ ही कहा कि स्कूली बच्चों को इससे परेशानी हो रही है और संबंधित विभाग अपनी मर्जी से डिवाइडर के कटों को बंद कर रहा है।
बुधवार को रामपुर रोड पर गंगू ढाबा के पास लोगों ने प्रदर्शन किया। कहा कि रामपुर रोड में देवभूमि एकेडमी और केवी कान्वेंट स्कूल के पास डिवाइडर में कटों को छोड़ा गया था। जिससे स्कूल के बच्चों को दूसरी ओर जाने में आसानी रहती थी लेकिन अब इन कटों को बंद कर दिया गया है। अब स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
इस संबंध में जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया और कहा कि स्कूल के बच्चों की परेशानी को देखते हुए बंद किए गए कटों को खुलवाया जाए। इस दौरान भागीरथी देवी, अशोक, अमन, शमशेर सिंह, प्रीती, हर्षित, पूजा, निधि, मदन सिंह, नारायण सिंह, जगदीश आदि रहे।