26 किलो गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: जिलेभर में नशा तस्करों की धरपकड़ को पुलिस का अभियान जारी है। बुधवार को चेकिंग के दौरान भतरौंजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गांजे के साथ दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 26.205 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत भतरौंजखान पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। 

इस दौरान चौड़ी घट्टी के पास दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी हनीफ मलिक पुत्र हबीब निवासी नेफा चौकी के पास ग्राम पैगा काशीपुर ऊधमसिंह नगर और लईक मलिक पुत्र नन्हे निवासी ग्राम करतारपुर कॉलोनी वार्ड एक गदरपुर ऊधमसिंह नगर के कब्जे से बैग में रखा 26.205 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत 6 लाख 55 हजार 125 रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर गांजे को सील कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एएसआई मोहन चंद्रा, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, कांस्टेबल प्रीतम सिंह शामिल रहे।

संबंधित समाचार