Kanpur में ढाई वर्षीय मासूम की मौत: नशेबाज युवकों ने पथराव करके सिर फोड़ा था, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत बीते रविवार की शाम नशेबाज युवकों द्वारा पड़ोस के घर में पथराव करते हुए ढाई वर्षीय मासूम का सिर फोड़ दिया था। मासूम के पिता द्वारा बिधनू थाने में आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई गयी थी जिस पर पुलिस द्वारा नशेबाज युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मासूम को इलाज के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया गया था।
गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। मासूम की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उधर बेटे के इलाज के लिए रूपये लेने घर पहुंचे पिता को देख आरोपियों ने सोमवार सुबह फिर से हमला बोल दिया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। दो को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से दो लोगों को भी मामूली चोट आयी है।
जानकारी के अनुसार मझावन चौकी क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया की बीते रविवार की शाम गांव का युवक अनुराग अपने साथी के साथ नशे में धुत होकर उसके घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान घर के बाहर खेल रहा ढाई वर्षीय मासूम रुद्राक्ष का सिर फूट गया और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। ये देख परिजन उसे आनन फानन में बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे और घटना की लिखित तहरीर बिधनू पुलिस को दी।
उधर बिधनू पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घायल बच्चे को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रिफर किया गया। उधर मासूम की हालत बिगड़ता देख परिजनों द्वारा उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी।
