पीलीभीत: महिला टेलर तो बस कपड़े सीती थी, मनचलों ने समझा कुछ और...कर दी ये गंदी बात!

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। टेलरिंग की दुकान संचालित करने वाली एक महिला से मोहल्ले के ही दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसकी मोहल्ले में ही टेलरिंग की दुकान है। दुकान के पीछे वाली गली में रहने वाले विकास गंगवार और अंकित वर्मा आए दिन उस पर कमेंट पास किया करते थे। जिसे वह अनदेखा करती रही। तीन फरवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे वह बच्ची को नाली के पास लघुशंका करा रही थी। इस दौरान दोनों आरोपी स्कूटी से आए और पीड़िता से अश्लील हरकत की। विरोध करने पर दोनों ने पकड़ लिया और कपड़े फाड़ दिए। धक्का मुक्की की गई। जिसमें चूड़ियां टूटकर हाथ में घुस गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर आरोपियों ने मारने की धमकी दी। आसपास के लोगों के जमा होने पर आरोपी भाग गए। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना कराई जा रही है।

पहले दुकान पर कपड़े सिलवाने आते थे आरोपी 
पीड़िता ने दी गई तहरीर में ये भी बताया कि उसकी दुकान पर पहले आरोपी कपड़े सिलवाने के लिए आया करते थे। इस दौरान ग्राहक के तौर पर उन्हें नंबर दे दिया था। कपड़े सिलवाने को लेकर बातचीत हो जाया करती थी। इसी को लेकर आरोपी पीड़िता को गलत समझने लगे और अब उसे उठाने की धमकी आए दिन देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: विधायक की परीक्षा में टूटकर बिखरीं घटिया ईंटें तो रुकवा दिया काम

संबंधित समाचार