बदायूं: हाईवे पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस पलटने से अफरा-तफरी, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विजय नगला, अमृत विचार। सवारियों को लेकर जा रही मथुरा डिपो की बस अनियंत्रित होकर बरेली-मथुरा राजमार्ग पर पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। राजमार्ग पर जाम लग गया। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। बस चालक समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें घटपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन व जेसीबी मंगवाकर बस को सीधा कराया और जाम खुलवाया।

मथुरा डिपो की रोडवेज बस बुधवार को सवारियां लेकर बरेली-मथुरा राजमार्ग होते हुए मथुरा जा रही थी। मलगांव के पास बस चालक अलीगढ़ के कस्बा इगलाश निवासी दिनेश कुमार संतुलन खो बैठा। जिससे रोडवेज बस पलट गई। चीख पुकार मच गई। राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीर भी मदद में जुट गए। पुलिस की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में चालक और बस में सवार तमिलनाडु निवासी मुरवा वेल पुत्र रामा स्वामी घायल हो गए। दोनों को पास की सीएचसी पर भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि बस में 17 लोग बैठे थे। दो लोग घायल हुए हैं। अन्य दो लोगों को मामूली चोट आई हैं। घायलों का इलाज कराया गया है। जाम खुलवाकर आवागमन शुरू करा दिया गया।

संबंधित समाचार