कानपुर के सचेंंडी में युवक की धारदार हथियार और ईंट से कूंचकर नृशंस हत्या: करीबी पर हत्या का शक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में युवक की धारदार हथियार और ईंट से कूंचकर नृशंस हत्या कर दी गई। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। सुबह उसका लहूलुहान शव चबूतरे के बगल में नाली में ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम, एडीसीपी के साथ फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की तो बुधवार रात परिवार में ही आपस में झगड़ा होने की बात सामने आई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। 

जिला औरैया के थाना सहार के ग्राम लखना हाल पता भौंतीखेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय बालगोविंद सब्जी का ठेला लगाता था। घर में पत्नी सपना के अलावा दो बेटे हैं। पत्नी सपना भी घर के पास स्थित फूल अगरबत्ती फैक्ट्री में कार्य करती है। शुक्रवार को सपना के मौसेरे भाई की डेरापुर में शादी के चलते तीनों बच्चे नैंसी, शिवा और यश अपनी नानी के साथ डेरापुर चले गए थे। जबकि बालगोविंद और सपना यहीं पर थे। घर में मां के न होने पर सपना अपने मायके में ही रुकी थी। बुधवार रात लगभग नौ बजे बालगोविंद मायके पहुंचा। शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा किया।

इसके बाद सपना से घर चलने को कहा, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। सपना के अनुसार इसके बाद बाल गोविंद अपने किराए के घर में चला आया। सुबह 7:15 बजे पास में ही स्थित अजय ने फोन कर बाल गोविंद का रक्त रंजित शव चबूतरे के बगल में नाली पर पड़ा होने की सूचना दी। इस पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंचग रह गए। सूचना पाकर सचेंडी इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।

हत्या को लेकर डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी, एसीपी शिखर मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस का डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचा और साक्ष्य एकत्र किए। अफसरों ने बारी-बारी परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। गांव के लोगों ने पूछताछ में बताया कि मृतक शराब पीने का लती था। डीसीपी पश्चिम के अनुसार मृतक के सिर और गर्दन में गंभीर चोटें हैं। प्रथम दृष्टता युवक की हत्या धारदार हथियार और ईंट से कूंचकर की गई है। हत्यारों का पता लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने साले राजकुमार, मनोज, संदीप व मकान मालिक अजय को हिरासत में लेकर के पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्राइवेट कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी बेटी को लेकर मायके में रह रही थी, दहेज प्रताड़ना की दर्ज कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार