Bareilly: पुलिसकर्मी बिना टिकट ट्रेन में काट रहे थे मौज, चेकिंग के दौरान पकड़े गए...108100 रुपये जुर्माना वसूला
बरेली, अमृत विचार : मुरादाबाद मंडल में चले आपरेशन चक्रव्यूह में बुधवार को बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले 221 लोगों को पकड़ा गया। इनसे एक लाख 8100 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
सहायक कामर्शियल मैनेजर एचएस मीना के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इसमें अमरनाथ एक्सप्रेस से शाहजहांपुर जा रहे पुलिस कर्मियों से भी जुर्माना वसूला। एसीएम की अगुवाई में सीएमआई मो. इमरान, चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ दल के साथ 12 ट्रेनों में यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जम्मू से गाेरखपुर जा रही 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान टीम को स्लीपर कोच में पुलिस कर्मी मिले।
उनसे टिकट दिखाने को कहा गया तो उन्होंने टिकट नहीं होने और ड्यूटी पर जाने की बात कही। चेकिंग दल ने पुलिस कर्मियों से जुर्माना देने की बात कही तो वे भड़क गए। जब चेकिंग दल ने शाहजहांपुर के एसएसपी से शिकायत करने की बात कही तो पुलिस कर्मियों ने जुर्माना भरकर टिकट बनवा लिए। सुबह धनबाद जाने वाली किसान एक्सप्रेस, पोरबंदर, राज्यरानी, कोलकाता जाने वाली सियालदह आदि ट्रेनों में टिकट चेक किए गए।
यह भी पढ़ें- बरेली में यहां बनेगा मियावाकी फॉरेस्ट और पार्क, 1.77 करोड़ की पहली किस्त मिली
