मुरादाबाद : DM ने किया विकास भवन का निरीक्षण, रिकॉर्ड दुरुस्त न होने पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने गुरुवार को विकास भवन का निरिक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान एक-एक करके सभी विभागों में कर्मचारियों की उपस्थित चेक की और रिकॉर्ड का रख रखाव देखा। इस दौरान डीएम ने रिकॉर्ड दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अभिलेख की रखरखाव और अपडेट करने के दिए निर्देश। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी सुमीत यादव, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक, डीसी मनरेगा आरपी भगत मौजूद रहे।

जिला अधिकारी को पीआईयू प्रधान मंत्री सड़क योजना अभियंत्रण विभाग में एई वर्षा गर्ग अनुपस्थित मिलीं। जिला ग्राम्य अभिकरण विभाग के लेखाकार कक्ष में अभिलेखों में अलमारी के रखरखाव पर नाराजगी जताई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गोआश्रय स्थल पर आने वाले खर्च के बारे में जानकारी की। निरिक्षण के दौरान बंद मिली आलमारियों की चाबी छुट्टी गए कर्मचारियों के पास होने को गलत बताया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि कर्मचारी छुट्टी जाएं तो पटल की चाबी कार्यालय में ही होनी चाहिए। कर्मचारी और अधिकारियों के पीएफ पेंशन रिकॉर्ड और पेंशन संबंधित अभिलेखों के अपडेट होने की जानकारी भी की।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रामगंगा पुल बंद होने के चलते जामा मस्जिद पुल पर बढ़ता जा रहा ट्रैफिक का दबाव, एसएसपी से संभाली कमान

संबंधित समाचार