हरदोई: इंडस्ट्रियल स्टेट संडीला में फिर हुआ हादसा, महिला श्रमिक की मौत  

हरदोई: इंडस्ट्रियल स्टेट संडीला में फिर हुआ हादसा, महिला श्रमिक की मौत  

हरदोई, अमृत विचार। इंडस्ट्रियल स्टेट सण्डीला की एक प्लाई फैक्ट्री में नौकरी करने वाली महिला ड्यूटी से घर जा रही थी, उसी बीच एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारते हुए उसे बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।  

बताया गया है कि बुधवार की देर शाम को एक 35 वर्षीय महिला श्रमिक प्लाई फैक्ट्री से ड्यूटी कर घर लौट रही थी, उसी बीच फेज-2 की सड़क पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मारी और रौंदते हुए भाग निकली। हादसे की शिकार हुई महिला की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। वहां पहुंची पुलिस की छानबीन में महिला की शिनाख्त संगमा पत्नी मुकेश निवासी सैदपुर समोधा के रूप में हुई। संगमा के परिवार में दो बेटे चांद और सूरज के अलावा एक बेटी नेहा है। कछौना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम कराया है।

ये भी पढ़ें-हरदोई: कब्जा के नीयत से आश्रम में घुसे समिति के चेयरमैन को पुलिस ने दबोचा, माउजर व 8 कारतूस बरामद, जानें पूरा मामला